आओ
बीहड़ और कठिन
सुदूर यात्रा पर चलें
आओ ,
क्योंकि छिछला
निरुद्देश्य जीवन
हमें स्वीकार नहीं।
हम ऊंघते,
कलम घिसते हुए
उत्पीडऩ और लाचारी
में नहीं जियेंगे।
हम
आकांक्षा, आक्रोश, आवेग
और अभिमान से जियेंगे
असली इनसान की तरह।
- कार्ल मार्क्स
बीहड़ और कठिन
सुदूर यात्रा पर चलें
आओ ,
क्योंकि छिछला
निरुद्देश्य जीवन
हमें स्वीकार नहीं।
हम ऊंघते,
कलम घिसते हुए
उत्पीडऩ और लाचारी
में नहीं जियेंगे।
हम
आकांक्षा, आक्रोश, आवेग
और अभिमान से जियेंगे
असली इनसान की तरह।
- कार्ल मार्क्स
7 comments:
जीवन की प्रेरणा का स्रोत!
सतत सुंदर प्रण.
साम्यवाद के पितामह की कविता सामने लाने के लिए साधुवाद.
प्रमोद ताम्बट
भोपाल
www.vyangya.blog.co.in
जीवन की अमूल्य प्रेरणा को हमारे सामने प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद..............
जीवन की सार्थक प्रेरणा धन्यवाद्
इस प्रेरणापूर्ण रचना के लिए धन्यवाद .
thanx.........for this lines
Post a Comment