हमारे जिस्म और ज़ेहन में भी
ठोंकी गयीं
ठोंकी गयीं
सेवा और समर्पण कीलें
मुंह पर बांध दी गयी
चुप की मजबूत पट्टी
आँखों में भर दिए गए
तीज त्योहारों वाले
चमकीले रंग
लटका दिया गया
रिवाजों और परम्पराओं की
सलीब पर
चलो, अब ये सलीब उतार भी दें...
मुंह पर बांध दी गयी
चुप की मजबूत पट्टी
आँखों में भर दिए गए
तीज त्योहारों वाले
चमकीले रंग
लटका दिया गया
रिवाजों और परम्पराओं की
सलीब पर
चलो, अब ये सलीब उतार भी दें...