पार किए
विन्ध्य से लेकर हिमालय तक
न जाने कितने पहाड़,
पार की गंगा से वोल्गा
और टेम्स तक
न जाने कितनी नदियां.
बड़ी आसानी से
पार हो गए सारे बीहड़ जंगल,
मिले न जाने कितने मरुस्थल भी
राह में
लेकिन कर लिए पार वे भी
प्यार से...
बस एक चुप ही
नहीं हो पा रही है पार...
9 comments:
बस एक चुप ही
नहीं हो रही है पार...
बड़ी अच्छी बात कही ..प्रतिभा
बहुत सुंदर भाव।
जाकिर अली रजनीश
------------------
सिर पर मंडराता अंतरिक्ष युद्ध का खतरा।
परी कथाओं जैसा है इंटरनेट का यह सफर।
man ko chhoo gaya
बिल्कुल सही लिखा है-
एक चुप सौ को हराये!
बस एक चुप ही
नहीं हो रही है पार...
सुन्दर भावप्रद रचना!
बस एक चुप ही नहीं हो पा रही है पार...'
बहुत सम्वेदनशील और सूक्ष्म कविता
एहसास की सुन्दर कविता
Kya baat hai
लेकिन मैं चुप नहीं हूं...!
kya aapne Kashinath Singhji ka koi interview liya hai? Ya koi kam un par? Main ek patrika ka ank un par prakashit kar raha hoon. Madad chahiye.
pallavkidak@gmail.com
09414732258
Post a Comment