Wednesday, September 16, 2015

प्यार -2



रंग थे
खुशबू थी
तितलियाँ नहीं

बादल थे
बारिश थी
धरती नहीं

रास्ता था
राहगीर थे
मंज़िल नहीं

स्वर थे
साज थे
संगीत नहीं

रात थी
ख्वाब थे
नींद नहीं

तुम थे
हम थे
प्यार नहीं...


No comments:

Post a Comment