तुम मुझे
चारों तरफ से बांध दो
छीन लो
मेरी पुस्तकें और चुरुट
मेरा मुंह धूल से भर दो
कविता मेरे धड़कते ह्रदय का रक्त है
मेरी रोटी का स्वाद है
और आंसुओं का खारापन है
यह लिखी जायेगी नाखूनों से
आंखों के कोटरों से
छुरों से
मैं इसे गाऊंगा
अपनी कैद-कोठरी में
स्नानघर में
अस्तबल में
चाबुक के नीचे
हथकडिय़ों के बीच
जंजीरों में फंसा हुआ
लाखों बुलबुले मेरे भीतर हैं
मैं गाऊंगा
मैं गाऊंगा
अपने संघर्ष के गीत।
- महमूद दरवेश
चारों तरफ से बांध दो
छीन लो
मेरी पुस्तकें और चुरुट
मेरा मुंह धूल से भर दो
कविता मेरे धड़कते ह्रदय का रक्त है
मेरी रोटी का स्वाद है
और आंसुओं का खारापन है
यह लिखी जायेगी नाखूनों से
आंखों के कोटरों से
छुरों से
मैं इसे गाऊंगा
अपनी कैद-कोठरी में
स्नानघर में
अस्तबल में
चाबुक के नीचे
हथकडिय़ों के बीच
जंजीरों में फंसा हुआ
लाखों बुलबुले मेरे भीतर हैं
मैं गाऊंगा
मैं गाऊंगा
अपने संघर्ष के गीत।
- महमूद दरवेश
apki kuchh ek kavitaye padhi kuchh to baat hai enme....achhi lagi..na haar man lene ki zidd achhi lagi....
ReplyDeletemahmud davesh ki kavita likhne ke liye bahut dhanyabad........
ReplyDeleteफिलिस्तीन के आशिक की कविता...
ReplyDeleteप्रतिभा जी बहुत आभार !
मैं गाऊंगा
ReplyDeleteमैं गाऊंगा अपने संघर्ष के गीत। yahi svar hona chaahiye...thx padhvane ka pratibha
prem ke sath sath sangharsh se bhi nikharti hai kavita. sangharsh se upja geet hi to jeevan ka geet hai.
ReplyDeleteachhi lagi darvesh ki kavita.apko badhayi
Rohit Kaushik