मेरी रीढ़ पर
फिर निकाल लो मेरी आँखे
कोई काम नहीं इन्हें
बस कि ताकती रहती हैं
तुम्हारी राह
उँगलियाँ जो बेसाख्ता लिखती रहती हैं
तुम्हारा नाम
उन्हें अलग कर दो काटकर
तुम्हारा नाम
उन्हें अलग कर दो काटकर
पाँव जो न धूप देखते हैं न छाँव
बढ़ते रहते हैं तुम्हारी ही ओर
इन्हें भी अलग किया जाना चाहिए
शरीर से काटकर
बढ़ते रहते हैं तुम्हारी ही ओर
इन्हें भी अलग किया जाना चाहिए
शरीर से काटकर
कान इन्हें भी कुछ सुनाई नहीं देता
सिवा तुम्हारे नाम के
इन्हें भी क्यों बख्शा जाना चाहिए
इन्हें भी क्यों बख्शा जाना चाहिए
जिह्वा जो रटती रहती है
तुम्हारा ही नाम
उसे तो सबसे पहले
तुम्हारा ही नाम
उसे तो सबसे पहले
अलग किया जाना चाहिए
दिल जो धड़कता ही रहता है
दिल जो धड़कता ही रहता है
तुम्हारे नाम पर
उस पर करना सबसे अंत में वार
कि सांस की आखिरी बूँद तक
जानना चाहती हूँ
कितनी पीड़ा दे सकते हो तुम
उस पर करना सबसे अंत में वार
कि सांस की आखिरी बूँद तक
जानना चाहती हूँ
कितनी पीड़ा दे सकते हो तुम
ओ प्रेम छिन्न भिन्न करके
जब हो जाना थक के चूर
तब सुस्ता लेना थोड़ा
तब सुस्ता लेना थोड़ा
और मत बताना किसी को
कि तुम्हें मुझसे प्रेम था कभी
कि प्रेम के नाम पर पहले ही
कम नहीं हो रही है हिंसा
प्रेम के भीतर प्रेम को सांस लेने देना
उसे बख्श देना तुम
कि तुम्हें मुझसे प्रेम था कभी
कि प्रेम के नाम पर पहले ही
कम नहीं हो रही है हिंसा
प्रेम के भीतर प्रेम को सांस लेने देना
उसे बख्श देना तुम
इतनी सी इल्तिजा है तुमसे.
यह चीख बहुत गहरी है !
ReplyDeleteआपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शनिवार 08 अगस्त 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteप्रेम के भीतर प्रेम को सांस लेने देना
ReplyDeleteउसे बख्श देना तुम
इतनी सी इल्तिजा है तुमसे.
बहुत सुंदर दिल को छू लेने वाले भाव,सादर नमन आपको
भावभीनी अभिव्यक्ति
ReplyDelete