Wednesday, October 23, 2013

प्रेम में 'मैं' नहीं होता....


मैंने कहा राग 
तुमने कहा रंग 

मैंने कहा धरती 
तुमने कहा आकाश 

मैंने कहा नदी 
तुमने कहा समन्दर 

मैंने कहा 'प्रेम' 
तुमने कहा 'मैं' 

इसके बाद 
हम दोनों खामोश हो गए

कि प्रेम में 'मैं' नहीं होता...

6 comments:

  1. गहरा सच, काश लोग समझें।

    ReplyDelete
  2. सही है जहाँ 'मैं' है वहां प्रेम कहाँ … सुन्दर रचना के लिए बधाई..

    ReplyDelete
  3. 'मैं' तो एक किनारा है प्रेम का - दोनों किनारों को मिलाता है और जो जुड़ गया - वह 'मैं' नहीं होता

    ReplyDelete