Tuesday, March 8, 2011

साहिर लुधियानवी के जन्मदिन पर


आज मेरे महबूब शायर साहिर लुधियानवी का जन्मदिन है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी. जबरन चुरायी गयी फुर्सत के चंद लम्हों में साहिर को पढ़ते हुए खुद को महसूस किया... 


आओ कि कोई ख़्वाब बुनें कल के वास्ते
वरना ये रात आज के संगीन दौर की
डस लेगी जान-ओ-दिल को कुछ ऐसे कि जान-ओ-दिल
ता-उम्र फिर न कोई हसीं ख़्वाब बुन सकें

गो हम से भागती रही ये तेज़-गाम उम्र
ख़्वाबों के आसरे पे कटी है तमाम उम्र

ज़ुल्फ़ों के ख़्वाब, होंठों के ख़्वाब, और बदन के ख़्वाब
मेराज-ए-फ़न के ख़्वाब, कमाल-ए-सुख़न के ख़्वाब

तहज़ीब-ए-ज़िन्दगी के, फ़रोग़-ए-वतन के ख़्वाब
ज़िन्दाँ के ख़्वाब, कूचा-ए-दार-ओ-रसन के ख़्वाब

ये ख़्वाब ही तो अपनी जवानी के पास थे
ये ख़्वाब ही तो अपने अमल के असास थे
ये ख़्वाब मर गये हैं तो बे-रंग है हयात
यूँ है कि जैसे दस्त-ए-तह-ए-सन्ग  है हयात

आओ कि कोई ख़्वाब बुनें कल के वास्ते
वरना ये रात आज के संगीन दौर की
डस लेगी जान-ओ-दिल को कुछ ऐसे कि जान-ओ-दिल
ता-उम्र फिर न कोई हसीं ख़्वाब बुन सकें.

9 comments:

  1. इन जैसा न हुआ है न दूसरा होगा...साहिर साहिर हैं...

    नीरज

    ReplyDelete
  2. waah... shukriyaa yaad dilane ke liye

    ReplyDelete
  3. अभी ज़िन्दा हूँ लेकिन सोचता रहता हूँ खलवत में, कि अब तक किस तमन्ना के सहारे जी लिया मैंने... वाह ! साहिर.

    ReplyDelete
  4. महबू्ब शायर,तुम्हारे नगमें ताजि्न्दगी गाते रहेगें हम।

    ReplyDelete
  5. उर्दू पर खास पकड़ नहीं पर फिर भी पढ़ने में अच्छी लगीं।

    ReplyDelete
  6. साहिर को जन्मदिन की बधाई। महिला दिवस पर सभी को शुभकामनाएं..

    ReplyDelete
  7. aage bhi jane na tu, pichhe bhi jane na tu, jo bhi hai, bas yahi ek pal hai.

    sahir sahab yakinan lazavab the. unke jaisa na pehele kabhi hua aur na hi hoga.

    ReplyDelete
  8. मुझे भी साहिर लुधियानवी बहुत पसंद हैं :-)
    My favorite lines:
    मुझसे अब मेरी मोहब्बत के फ़साने न पूछो मुझको कहने दो के मैंने उन्हें चाहा ही नहीं
    और वो मस्त निगाहें जो मुझे भूल गईं मैंने उन मस्त निगाहों को सराहा ही नहीं!

    ReplyDelete