वो उतरती शाम का धुंधलका था
शायद गोधूलि की बेला
बैलों की गले में बंधी घंटियों की रिद्म
उनके लौटते हुए सुस्त कदम और
दिन भर की थकान उतारने को आतुर सूरज
कितने बेफिक्र से तुम लेटे हुए
उतरती शाम की खामोशी को
पी रहे थे
जी रहे थे.
तुम शाम देख रहे थे
मैं तुम्हें...
तुम्हारी सिगरेट के मुहाने पर
राख जमा हो चुकी थी.
कभी भी झड़ सकती थी वो
बैलों की घंटियों की आवाज से भी
हवाओं में व्याप्त सुर लहरियों से भी
मैं उस राख को एकटक देख रही थी
तुम बेफिक्र थे इससे कि
वो जो राख है सिगरेट के मुहाने पर
असल में मैं ही हूं
तुम्हारे प्यार की आग में जली-बुझी सी
कमरे में कोई ऐश ट्रे भी नहीं...
(अमृता और मरीना की याद में)
जल कर बनी राख और कोई ठिकाना नहीं, बहुत गहरा, छूकर निकल जाता हुआ।
ReplyDeleteबैलों की गले में बंधी घंटियों की रिदम,
ReplyDeleteअभी तो सिर्फ वही सुन रहा हूँ.. बहुत खूब
bahut khoob
ReplyDeleteसिगरेट का धुंआ...एक अजीब चीज है...
ReplyDeleteउजले रंग के कागज में लिपटी तंबाकू
और बस एक कस लेने की इच्छा।
क्या यही है नशा....
कई लोग एक साथ, एक समय उड़ा रहे हैं
सिगरेट का धुँआ, कमरे बंद पड़े हैं
धुंआ बढ़ता जा रहा है, फैलता जा रहा है.
सिगरेट का कस खत्म हुआ अब....
बस मैं अकेला बचा रहा गया....
कागज और तंबाकू के बचे राखों के बीच
क्या यहां शांति के लिए होम हुआ है.....
(सिगरेट से इश्क पर 3 फरवरी 2009 को लिखे शब्द, आज आपके द्वार पढ़कर याद आ गया)
@ गिरिन्र्द्र झा - शुक्रिया!
ReplyDeletenamaste mam,
ReplyDeleteapke blog parivaar main abhi nayi hoon, aap ki jitana to nahi par ek koshish maine bhi ki hai, kripaya ek baar mere blog par bhi visit karen aur mera utsahvardhan karen. my blog url is--
krati-fourthpillar.blogspot.com
kavyanjali-krati.blogspot.com
ek baar awashya dekhen aur apane precious comment zaroor den, kyunki aap jese gurujano ke comment bahut mayane rakhate hain hamare jese naye lekhakon ke liye.
thank you.
bahut sundar kavita ... pratibha ji..
ReplyDeleteक्या कहने…अजीब सा रुमान…आकर्षित करता है!
ReplyDeleteकमरे में कोई ऐश ट्रे भी नहीं...यानि तुम्हारे बाद कोई ठिकाना भी नहीं. कई दिन पहले पढ़ी थी और राख होने से पहले फिर पढ़ी
ReplyDelete