जब गतिरोध की स्थिति
लोगों को अपने शिकंजे में
जकड़ लेती है
तो वे किसी भी प्रकार की
तब्दीली से हिचकते हैं,
तब्दीली से हिचकते हैं,
इस जड़ता और निष्क्रियता
को तोडऩे के लिए
एक क्रांतिकारी स्पिरिट की
एक क्रांतिकारी स्पिरिट की
$जरूरत होती है
इस परिस्थिति को बदलने के लिए
यह $जरूरी हैकि क्रंाति की स्पिरिट
ताजा की जाए ताकि
इंसानियत की रूह में
हरकत पैदा हो।
हरकत पैदा हो।
(असेम्बली में बम फेंकने के बाद अदालत ने जब भगतसिंह से पूछा कि क्रांति क्या है,
तब उन्होंने इस कविता के ज़रिये क्रांति को परिभाषित किया था.)
बहुत सुन्दर रचना ! बधाई
ReplyDeleteइसे पढ़वाने के लिए शुक्रिया
ReplyDeleteकाबिले तारिफ रचना.......अतिसुन्दर!
ReplyDeleteशहीद-ए-आज़म स0 भगत सिंह
ReplyDeleteको
उनके 103वें जन्म-दिवस पर
शत्-शत् नमन!!!
तेईस की उम्र में देश और दुनिया को बदलने की इतनी गहरी समझ... इन्कलाब अमर रहे !
ReplyDeleteBehatreen!!
ReplyDeleteawdhesh p singh
Indore MP
09329231909