हवाएं रोज दरवाजा थपथपातीं। बादल का कोई न कोई टुकड़ा रोज बड़े ही करीब से होकर गुजर जाता. लगता कि अभी, बस अभी पकड़ लूं इसे. आसमान के सारे नल खोल दूं. निचोड़ ही लूं बारिश की हर बूंद. लेकिन बादल तो रूठे हैं...वे यह तो संदेशा भेजते हैं कि उनका दिल भी है बेसब्र है मिलने को लेकिन नाराजगी जो है उसका क्या करें...? धरती की मनुहार कम ही थी शायद, या बादलों का गुस्सा कुछ ज्यादा ही. धरती को बादलों के बरसने का जितना इंतजार था, उससे कम बेसब्री नहीं थी बादलों में बरसने की. धरती का एक-एक कोना भिगोने को व्याकुल बादल. बूंदों के आगोशमें धरती को समेटने का सुख सिर्फ बादलों के हिस्से ही तो आया है।
दोनों की इसी बेसब्री को खत्म करने का जो समय कुदरत ने नियत किया वही था बरसात का मौसम. सालहा इंत$जार. एक-एक बूंद जमा करते बादल और एक-एक लम्हे को इंत$जार के जवाहरात से सजाती धरती. लेकिन ये घड़ी भी अजीब है...गुस्सा पिघलता ही नहीं. बादल धरती के आसपास ही घूम रहे हैं...उनकी बेसब्री देख लगता कि दोनों हाथों से पकड़ ही लें उन्हें जाने न दें. चलो, कान ही पकड़ लेते हैं...अब न होगी कोई गलती धरती ने फुसफुसा कर कहा।
वैसे गलती क्या...उफ, इससे क्या फर्क पड़ता है? कोई भी नारा$ज हो, कोई भी बात हो कोई भी कान पकड़ सकता है, माफी मांग सकता है. है ना? धरती मंद-मंद मुस्कुरायी. बादलों ने गुस्से में ही सर घुमा लिया. गुस्से में एक भोली सी मुस्कान भी आ मिली थी. धरती को हंसी आ गई. वह जानती थी बादलों का गुस्सा. वह मानने को बेकरार है लेकिन क्या करे गुस्सा भी तो है ना।
धरती ने अपनी प्यास दिखायी... अपने $जख्म दिखाये...कान पकड़े...माफी मांगी...कहा, आ जाओ अब. बरस भी जाओ. बादलों ने बरसने से इंकार कर दिया. अपनी अकड़ पर कायम रहे...लेकिन धरती के $जख्म देखकर आंसू की कुछ बूंदें चमक ही उठीं बादलों की कोरों पर. वही आंसुओं की बूंदें आज हमारे शहर पर मेहरबान हुईं. बारिश एक झोंका शहर को भिगो गया।
उम्मीद है बादलों की नारा$जगी पिघलेगी और तरसती धरती तरबतर हो जायेगी...
चल नहीं पायेगी बूंदों की साजिश....
दोनों की इसी बेसब्री को खत्म करने का जो समय कुदरत ने नियत किया वही था बरसात का मौसम. सालहा इंत$जार. एक-एक बूंद जमा करते बादल और एक-एक लम्हे को इंत$जार के जवाहरात से सजाती धरती. लेकिन ये घड़ी भी अजीब है...गुस्सा पिघलता ही नहीं. बादल धरती के आसपास ही घूम रहे हैं...उनकी बेसब्री देख लगता कि दोनों हाथों से पकड़ ही लें उन्हें जाने न दें. चलो, कान ही पकड़ लेते हैं...अब न होगी कोई गलती धरती ने फुसफुसा कर कहा।
वैसे गलती क्या...उफ, इससे क्या फर्क पड़ता है? कोई भी नारा$ज हो, कोई भी बात हो कोई भी कान पकड़ सकता है, माफी मांग सकता है. है ना? धरती मंद-मंद मुस्कुरायी. बादलों ने गुस्से में ही सर घुमा लिया. गुस्से में एक भोली सी मुस्कान भी आ मिली थी. धरती को हंसी आ गई. वह जानती थी बादलों का गुस्सा. वह मानने को बेकरार है लेकिन क्या करे गुस्सा भी तो है ना।
धरती ने अपनी प्यास दिखायी... अपने $जख्म दिखाये...कान पकड़े...माफी मांगी...कहा, आ जाओ अब. बरस भी जाओ. बादलों ने बरसने से इंकार कर दिया. अपनी अकड़ पर कायम रहे...लेकिन धरती के $जख्म देखकर आंसू की कुछ बूंदें चमक ही उठीं बादलों की कोरों पर. वही आंसुओं की बूंदें आज हमारे शहर पर मेहरबान हुईं. बारिश एक झोंका शहर को भिगो गया।
उम्मीद है बादलों की नारा$जगी पिघलेगी और तरसती धरती तरबतर हो जायेगी...
चल नहीं पायेगी बूंदों की साजिश....
Bairsh bulane aur uske aane par aisa man bhavan lekhan pahli baar padha
ReplyDeletechal nahi paayegi bundo ki saajish
badal ka man pighlega
aise gahri soch aur shabad aapki kalam ki taqat khud bayan kar rahe hain
धरती की मनुहार कम ही थी शायद"
ReplyDelete"उम्मीद है बादलों की नारा$जगी पिघलेगी और तरसती धरती तरबतर हो जायेगी..."
हम कुछ कर तो नही सकते उम्मीद ही करनी है.
bahut khub, barish me bhigo diya aapne.
ReplyDeleteek khoobsoorat ehsaas.......
ReplyDeleteachha laga
badhaai !
bahut hi sunder,boondon ki saajish nahi chale to achha,ye baadal bare aur dharti ki pyas gujhe.
ReplyDeleteकाव्यात्मक अभिव्यक्ति!! वाह!
ReplyDeleteBehatrin ....ehsason ko apne jo shabd diye hain, lajwab hain.
ReplyDeleteउम्मीद पर दुनिया टिकी है,
ReplyDeleteकभी तो दीनदयाल के भनक पड़ेगी कान।
भगवान सबका भला करेंगा।
उम्मीद है बादलों की नारा$जगी पिघलेगी और तरसती धरती तरबतर हो जायेगी...
ReplyDeleteचल नहीं पायेगी बूंदों की साजिश.... Bada sahi jumla kaha apne !! kabhi hamare "Dakiya" blog par bhi ayen, apko kashi aur ujjain ka prasad khilayenge.
मानसून है ये कुछ नखरे तो दिखायेगा ही............
ReplyDeleteतुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना है,
ReplyDeleteमैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे.
आपके शब्दों की आँखों से देखने पर रुत का नजारा ही बदल जाता है.....सुंदर...ऐसे ही हमे तरह तरह के रंग दिखाती रहिये....
तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना है,
ReplyDeleteमैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे.
आपके शब्दों की आँखों से देखने पर रुत का नजारा ही बदल जाता है.....सुंदर...ऐसे ही हमे तरह तरह के रंग दिखाती रहिये....
ek khoobsoorat ehsaas.......
ReplyDeleteachha laga
badhaai
Barish to mujhe bahut priya hai.
ReplyDeleteBarish ka intza ham sabhi ko hai, par indra dewata pighalte hi nahin hain...lagta hai is bar rimghim barish se marhoom hi rahna padega.
ReplyDelete"Shabd-Shikhar" ki or par hamne Barish ke mausam ka mano ek package hi de rakha hai, kabhi gaur farmayen in lekhon par-
ReplyDeleteबारिश का मौसम और भुट्टा
मेघों को मनाने का अंदाज अपना-अपना
सावन के बहाने कजरी के बोल