ज़िन्दगी ने नया लिबास पहना हुआ है. इतरा के सामने खड़ी मुस्कुरा रही है. ज़िन्दगी के ढब अक्सर समझ नहीं आते फिर भी अच्छी लगती है. अनचीन्हे लम्हों की तरफ दोस्ती के हाथ बढ़ाने का समय है. उत्सुकता और हैरानी की जुगलबंदी पर मन की संगत अभी बैठ नहीं रही. अभी सुर लगना बाकी है. ये नये सिरे से रियाज़ शुरू करने का समय है. मैं आने वाले समय की ओर निगाहें करती हूँ, बीते समय की पुकार को अनसुना करने की कोशिश करती हूँ. तभी शरारती कबूतर बीते समय की डाल से एक डंडी लेकर खिड़की पर आ बैठा है. वो घोसला बनाने की जुगत में है जिसे बीते वक्त के तिनकों से वो सजायेगा. मेरी आँखें बह निकली हैं. आने वाले लम्हों के मोह में हम कैसे बिसरा दें बीते हुए उन लम्हों को जिन्होंने अपनी आंच में पकाकर माटी को सोना किया है. अचानक बहती हुई आँखें ज़िन्दगी की तमाम मुश्किलों के आगे सज़दे में झुक जाती हैं...
तभी सर पर कोई हाथ महसूस होता है. सिसकियों को, हिचकियों को सहेजकर देखती हूँ कि कौन है...वो ख़्वाब है जो बरस रहा है...
ज़िन्दगी में जब जैसा जिया, जैसा महसूस किया उसे कहीं सहेज के धर आई थी. वो सब जिया हुआ मोती बन गया. अपनी कविताओं से, अपने लिखे से बहुत प्यार रहा हो ऐसा नहीं रहा कभी बस कि लिखने के सिवा कुछ आया नहीं सो लिखती रही. सच कहूँ कि न लिखती तो शायद मर जाती. तो जिन शब्दों ने जीवन बख्शा उन्हें यूँ समग्रता में देखना कैसा है अभी पता नहीं. महसूस करने की अलग यात्रा होती है. अभी तो बस शुक्रगुजारी है उन तमाम लम्हों की जिन्होंने ठोंका पीटा मुझे और चमकाया. शुक्रगुजारी है दोस्तों की जिन्होंने भरोसा हमेशा बनाये रखा. जिनके होते मैं बेफिक्र रही खुद से. जो मुझसे ज्यादा खुश होते हैं मेरे सुखों पर और मुझसे ज्यादा उदास मुश्किलों पर. जो हाथ पकड़कर निकाल लाते हैं वक्त की अंधी सुरंग से और हाथों में थमा देते हैं भरोसे का पीला फूल.
हाथ में लिए बैठी हूँ एक बरसता हुआ ख़्वाब जो अब सिर्फ मेरा नहीं है...
इस संग्रह का समर्पण लिखते हुए जितने चेहरे नज़रों से गुजरे उन सबके प्रति मन प्रेम से भरा हुआ है.
किताब के खूबसूरत प्रोडक्शन और सहज कम्युनिकेशन (एग्रीमेंट सहित तमाम बातों) के लिए रुद्रादित्य प्रकाशन का आभार.
शरारती कबूतर को और आप को ढेर सारी शुभकामनाएं !
ReplyDeleteआपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" बुधवार 13 अप्रैल 2022 को लिंक की जाएगी ....
ReplyDeletehttp://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !
अथ स्वागतम् शुभ स्वागतम्
बहुत सुंदर
ReplyDelete