खेतों की कटाई में, धान की रुपाई में
रिश्तों की तुरपाई में लगी औरतें सपने देख रही हैं
बच्चों को सुलाते हुए, उनका होमवर्क कराते हुए
गोल-गोल रोटी फुलाते हुए
औरतें सपने देख रही हैं
ऑफिस की भागमभाग में, प्रोजेक्ट बनाते हुए
बच्चों को पढ़ाते हुए, मीटिंगें निपटाते हुए
औरतें सपने देख रही हैं
घर के काम निपटाते हुए, पड़ोसन से बतियाते हुए
टिफिन पैक करते हुए
आटा लगे हाथ से आंचल को कमर में कोंचते हुए
औरतें सपने देख रही हैं
बेमेल ब्याह को निभाते हुए
शादी, मुंडन जनेऊ में शामिल होते
हैपी फैमिली की सेल्फी खिंचवाते हुए
आँखें मूंदकर सम्भोग के दर्द को सहते हुए
सुखी होने का नाटक करते हुए
औरतें गीली आँखों के भीतर सपने देख रही हैं
कि एक दिन वो अपने हिस्से के सपनों को जी लेंगी
एक दिन वो अपने लिए चाय बनाएंगी
अपने साथ बतियायेंगी
खुद के साथ निकल जायेंगी बहुत दूर
जहाँ उनके आंसू और मुस्कान दोनों पर
नहीं होगी कोई जवाबदेही
बहुत आहिस्ता से जाना उनके करीब
चुपचाप बैठ जाना वहीं, बिना कुछ कहे
या ले लेना उनके हाथ का काम ताकि
औरतें सपने देखती रह सकें
और उनके सपनों की खुशबू से महक उठे यह संसार.
सादर नमस्कार ,
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (26-7-21) को "औरतें सपने देख रही हैं"(चर्चा अंक- 4137) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
--
कामिनी सिन्हा
कृपया २६ की जगह २७ पढ़े
ReplyDeleteकल थोड़ी व्यस्तता है इसलिए आमंत्रण एक दिन पहले ही भेज रही हूँ।
बहुत सुंदर
ReplyDeleteआपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज सोमवार 26 जुलाई 2021 शाम 5.00 बजे साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteसुखी होने का नाटक करते हुए
ReplyDeleteऔरतें गीली आँखों के भीतर सपने देख रही हैं
बहुत ही बेहतरीन और हृदयस्पर्शी रचना!
बहुत दिन बाद आपको पुनः पढ़ना हो पाया। निश्चय ही वह सब कुछ अपने लिये भी कर सके, ईश्वर से प्रार्थना है कि इतनी इच्छाशक्ति सबको मिले। सुन्दर पंक्तियाँ।
ReplyDeleteमहिलाएं क्या कुछ नहीं कर सकती - - दरअसल इस सृष्टि की रचनाकार नारी ही है - - प्रभावशाली रचना - - साधुवाद सह।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया और सार्थक सृजन। सम्पूर्ण रचना को बार बार पढ़ने को मन करता है। कितनी सकारात्मकता और अरमान इस रचना में हैं। प्रतिभा कटियार जी..इस खूबसूरत सृजन के लिए आपको कोटि कोटि धन्यावाद। ढेरों शुभकामनायें।
ReplyDeleteबहुत आहिस्ता से जाना उनके करीब
ReplyDeleteचुपचाप बैठ जाना वहीं, बिना कुछ कहे
या ले लेना उनके हाथ का काम ताकि
औरतें सपने देखती रह सकें
और उनके सपनों की खुशबू से महक उठे यह संसार
.. सारे नहीं तो कुछ सपने ही सही वह भी साकार होते देख लें तो सच में उनके सपनों की खुशबू से निश्चित ही यह संसार महक उठेगा।
बहुत सुन्दर
कि एक दिन वो अपने हिस्से के सपनों को जी लेंगी
ReplyDeleteएक दिन वो अपने लिए चाय बनाएंगी
अपने साथ बतियायेंगी
खुद के साथ निकल जायेंगी बहुत दूर
जहाँ उनके आंसू और मुस्कान दोनों पर
नहीं होगी कोई जवाबदेही
औरते सपने देख रही हैं ना जाने कब तक बस सपने ही देखती रहेंगी ये औरते...
बहुत ही सुन्दर सार्थक एवं हृदयस्पर्शी सृजन।
औरतें सपने देख रही हैं। सुंदर अभिव्यक्ति!--ब्रजेंद्रनाथ
ReplyDeleteसशक्त एवं प्रभावी सृजन ।
ReplyDeleteबहुत सुंदर, सपने देखने से ही सपना साकार होने की गुंजाइश हो सकती है
ReplyDeleteबहुत खूब।
ReplyDeleteबहुत मार्मिक और हम नाशुक्रे मर्दों के लिए शर्म से अपना सर झुकाने को मजबूर करने वाली एक हक़ीक़त !
ReplyDeleteसाहिर की पंक्तियाँ -
औरत ने जनम दिया मर्दों को,
मर्दों ने उसे बाज़ार दिया.
जब जी चाहा मसला-कुचला,
जब जी चाहा दुत्कार दिया.
याद आ गईं.
याद आ गईं
बेहतरीन प्रस्तुति
ReplyDelete