Tuesday, September 10, 2019

देश में सब ठीक है


किसी ने नहीं मारा तबरेज अंसारी को
न, किसी ने नहीं
मॉब लिंचिंग?
वो क्या होती है
हमारे देश में तो नहीं होता ऐसा कुछ
वो तो मरा दिल के दौरे से 
अरे साहब, रिपोर्ट में आया है ऐसा 
तो अब आप साक्ष्यों पर भी शक करेंगे ?
न्यायपालिका पर भी?

नजीब अहमद तो तभी आ गया था वापस
मजे में घर में है अपनी माँ के पास
देशद्रोही है न इसलिए छुपकर बैठा है
घुमराह करने को देश को
उसे कुछ हुआ ही नहीं था

कश्मीर में सब ठीक है
सामान्य है सब
खुश हैं लोग वहां
बच्चे स्कूल जा रहे हैं
काम सब ठीक से चल रहे हैं

रोहित ने किसी दबाव में नहीं की थी आत्महत्या
वो ऊब गया था जीते-जीते
नयी उम्र का जोश था कर गया गलती
व्यवस्था का कोई दोष नहीं था इसमें

किसी ने नहीं मारा
गौरी लंकेश, दाभोलकर, कलबुर्गी को

उन्नाव में कुछ नहीं हुआ
ठीक वैसे ही जैसे कठुआ में नहीं हुआ था कुछ

अब चिन्मयानन्द को फंसा रहे हैं लोग
ये देशद्रोही हैं देश की छवि बिगाड़ने वाले

बताइए मिड-डे मिल में नून रोटी बंटने की खबर
भी खबर है ?
देश का नाम बदनाम करने वाले बुडबक हैं ये लोग
इनको सजा मिलनी ही चाहिए मी लार्ड

उन सबको भी मिलनी चाहिए
जो दिमाग लड़ाते रहते हैं हमेशा
इंटीलेक्चुअल दिखने की भूख है और कुछ नहीं
इन सबको पाकिस्तान भेज देना चाहिये.

एनआरसी आ गया है न
सब ठीक कर देगा

मी लार्ड देश में सब ठीक ठाक है
बेरोजगारी, महंगाई, किसान आत्महत्या, दलित शोषण
बलात्कार, भ्रष्टाचार यह सब देशद्रोहियों के राग हैं
ये अपने ही देश का सर झुकाने को
इन मुद्दों को सामने लाते हैं
इन पर बात करते हैं

हम आपको सही वक़्त पर सेना के करतब दिखाते हैं
'उरी' दिखाते हैं
'ट्वायलेट' दिखाते हैं, 'मिशन मंगल' दिखाते हैं
और आप हैं कि बार-बार वही बात करते हैं
कुंठित हैं आप
ध्यान से देखिये सब ठीक है देश में
चैन से सोइए न पैर फैलाकर
वीकेंड आने वाला है दो पेग लगाइए
देश की चिंता छोड़िये न
देश सुरक्षित हाथों में है
देश में सब ठीक ठाक है.

No comments:

Post a Comment