Sunday, December 17, 2017

सफ़ेद फूलों के बारे में



सफ़ेद फूलों के बारे में कुछ बातें ख़ास होती हैं
कि वो अँधेरों को रोशन करते हैं
उनकी खुशबू इतनी ताकतवर होती है
कि भीतर के तमाम कसैलेपन और कड़वाहट को
भुला सकती है कुछ पल को

सफ़ेद फूलों के संग नहीं पैबस्त होता
भावनाओं का कोई रंग
उदास मौसम में उम्मीद से खिलते हैं सफ़ेद फूल
जैसे वादियों में खिलती है झक्क सफ़ेद बर्फ

मांस जलने की गंध बहुत बढ़ने लगी है
इस बरस और सफेद फूल उगाने होंगे.

7 comments:

  1. बहुत खूब लिखा है।

    ReplyDelete
  2. सफ़ेद फूल के माध्यम से बहुत कुछ कहती रचना ...
    गहरी अर्थपूर्ण रचना ...

    ReplyDelete
  3. वाह!!बहुत कुछ कह दिया आपने सफेद फूल के माध्यम से ।

    ReplyDelete