कभी गुलमोहर की छांव उस पर उछाल देने को जी चाहता कभी लीचियों की झुक आई डालों पर लटकते पंछियों की शरारतें. लेकिन जिन्दगी के ये जिन्दा लम्हे सबके लिए होते नहीं. वो दीखते तो हैं लेकिन हाथ बढाओ तो गुम हो जाते हैं. रोज सवेरे उठना और एक बार पूरी ताक़त से उस विशालकाय पत्थर को धकेलने का जैसे नियम हो चला है, ये जानते हुए कि होना कुछ नहीं है. कभी-कभी भ्रम होता है कि हिला है जरा सा, मन में हिलोर सी उठती है लेकिन जल्द समझ में आता है कि भ्रम ही था.
खिड़की के सामने से दिखती सड़क से जितना अपनापन महसूस होता है उतना किसी से नहीं. मानो वो सब जानती है. उस पत्थर की हेठी के बारे में भी और मेरी कंगाली के बारे में कि एक जिन्दा लम्हा नहीं बोया मैंने अपनी जिन्दगी में...हथेलियों की सारी लकीरें कबकी झर चुकी हैं...
खिड़की के बाहर चाँद है, सड़क है...राहगीर कोई नहीं. बिना राहगीर वाली सड़कें भली नहीं लगतीं, कोई तो चलती हुई छाया हो...कुछ तो चहलकदमी...जिन्दगी से बेजार होने के लिए कोई भारी-भरकम वजह का होना ज़रूरी नहीं...सो सड़क, चाँद और मैं...अपनी अपनी तनहाइयों के साथ एक दुसरे का हाथ थामे हुए हैं. तन्हा कोई नहीं, साथ भी कोई नहीं....
उत्तराखंड धधक रहा है, किसकी आह लगी होगी इस धरती को, बादलों का इंतजार है, बादलों के नाम जो लिखे थे ख़त वो एक परिंदा लेकर उड़ गया था, वो शायद पहुंचा नहीं बादलों तक, शायद आंच उसे भी सता रही हो....जो भी हो हम सबको उस पत्थर को हिलाना है, वो जो अपनी नाकामियों, जिद, अहंकार, उदासियों से हमने बढा लिया है...इतना बढ़ा लिया कि अब जिन्दगी बेमानी लगने लगी है...
बादलों की आहट है आसमान में...आओ कुछ ख्वाब बोयें...कुछ धडकते लम्हे...जिन्दगी महज अंधी भाग तो नहीं, सुकून के दो पल, एक सच्ची वाली मुस्कराहट और बस...देखो न नाक पर अभी अभी एक बूँद गिरी है पानी की. सुना तुमने...कुछ बूँदें पलकों के आसपास भी सिमटी हैं, धरती राह तकते तकते थक चुकी है मेरी तरह, लेकिन देखो अभी, बिलकुल अभी वो पत्थर हिला है जरा सा....
बारिशें हमारे जगलों की आग बुझायें और हम अपनी तृष्णा की....अहंकार की....जिद की...लगातार अंधी दौड़ की...मैं फिर से उदासियों के पत्थर को धकेलती हूँ...बिटिया भी मेरा साथ देती है...उदासियों का पहाड़....अब मुस्कुराहटों का हरा भरा जंगल बनने को व्याकुल है....देखा न तुमने ?
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (06-05-2016) को "फिर वही फुर्सत के रात दिन" (चर्चा अंक-2334) पर भी होगी।
ReplyDelete--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
शुभकामनाओं के साथ
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'