Friday, January 20, 2012

कागज पर कोई शब्द नहीं थे...



मैंने अब दरवाजों की ओर देखना छोड़ दिया है. वहां से कोई उम्मीद नहीं आती. खिडकियों को भी गहरे नीले रंग के पर्दों के भीतर छुपा दिया है. हालाँकि परदे के हिलने पर खिड़की के पार घनी  फूलों की बेल के बीच छुपम छुपाई खेलते चिड़िया और उसके बच्चों पर नजर जाती हैं. दीवार पर घंटों नजर गडाए रह सकती हूँ. सामने वाली दीवार को एकदम खाली छोड़ा हुआ है. ताकि स्म्रतियों के प्रोजेक्टर पर जब अतीत की रील घूमे तो दीवार पर टंगी किसी चीज़ से टकराए नहीं. मौसम पूरी अराजकता के साथ कमरे में अपना अस्तित्व जमाये हुए है. जैसे कह रहा हो मुझे निकालो तो जानूं.

रोज अंजुरी भर शब्द सिरहाने जमा हो जाते हैं. मैं उन्हें इकठ्ठा करना नहीं चाहती क्योंकि शब्दों पर मेरी कोई ख़ास आस्था नहीं है. मुझे यकीन है कि भाषा के निर्माण के पहले भी संवाद होते रहे होंगे और बेहतर रहे होंगे. अब तो यूँ लगता है कि शब्दों पर काई सी जम गयी है. वो फिसल जाते हैं. शब्द चालाक हो गए हैं, उन्होंने अपने कई अर्थ गढ़ लिए हैं. उन कई अर्थों में बचाव के पेच भी हैं. कभी कभी दिल चाहता है कि सारे शब्दों की कोई पोटली बनाऊं और गोमती में विसर्जित कर आऊं. लेकिन जब मैं उन्हें पकड़ने चलती हूँ कमबख्त भाग जाते हैं...मै मुंह फुलाकर लिहाफ में सिमट जाती हूँ तो सब के सब आस पास मंडराते हैं. मैंने भी ठान लिया है नहीं उलझना है शब्दों के चक्रव्यह में मुझे भाव का संसार रचना है. रोने के लिए रोना नहीं लिखना ना हंसने के लिए हँसना. न क्रांति के लिए क्रांति ना प्रेम के लिए प्रेम....

मुझे रचना है सब कुछ नए सिरे से नयी भाषा में. लगातार इस्तेमाल होते होते सारे शब्द पुराने पड़ चुके हैं अपना असल अर्थ खो चुके हैं. लेकिन मैं जिस भाव की भाषा में लिखूंगी उसे कोई पढ़ पायेगा क्या. क्या किसी के सीने में उडेला जा सकेगा भावनायों का समन्दर बिना कुछ कहे और लौटाया जा सकेगा जाते हुए क़दमों को वापस. क्या बिना कहे बीने जा सकेंगे वो सारे भाव जो शब्दों को चुनते वक़्त फिसलकर गिर पड़े थे...पूरी धरती भावों से भर गयी थी और किताबों में रह गए थे महज शब्द...

चिड़िया के बच्चे बारिश की ओट में कूद फांद मचा रहे हैं... सामने पड़े कागज पर कोई शब्द नहीं थे...लेकिन वो कागज मुस्कुरा रहा था. उस कागज का हवाई जहाज बनाकर चिड़िया के बच्चों की तरफ उछालती हूँ. सब के सब डाल से उड़ जाते हैं...कागज का जहाज अब भी वहीँ अटका है...मुस्कुरा रहा है...

16 comments:

  1. कुछ आवारा से ख्याल... यूं ही बेमतलब.. शब्दों की हद में आने से बगावत करते हैं। डायरी का एक पन्‍ना लगी यह पोस्ट

    ReplyDelete
  2. @ Deeoika- डायरी का पन्ना ही तो है.

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब ... कागज पर शब्‍द नहीं थे पर मुस्‍कान थी ...

    ReplyDelete
  4. शब्द अक्सर ही धोका दे जाते है।

    ReplyDelete
  5. किसी के सीने में उडेला जा सकेगा भावनायों का समन्दर बिना कुछ कहे और लौटाया जा सकेगा जाते हुए क़दमों को वापस. क्या बिना कहे बीने जा सकेंगे वो सारे भाव जो....sunder

    ReplyDelete
  6. गहरे भाव।
    सुंदर अभिव्‍यक्ति।

    ReplyDelete
  7. बहुत ही सुंदर शैली में लिखी गई , मन से उपजी और मन को छूती रचना, वाह !!!

    ReplyDelete
  8. हम्म्म... बढ़िया है प्रतिभा.. शब्दों को पकड़कर बस में कर पाना वाकई मुश्किल है. ये तो धूप को मुट्ठी में कैद करने जैसा है... धूप हथेलियों से फिसली जाती है, और गरमाहट है कि नख-शिख तक तारी हो जाती है...

    ReplyDelete
  9. शब्द चालाक हो गए हैं, उन्होंने अपने कई अर्थ गढ़ लिए हैं. उन कई अर्थों में बचाव के पेच भी हैं...

    सच में प्रतिभा जी ...
    अब तो कई बार अपने बोलने पर भी पछतावा ही होता है और और सुनायी देने वाले शब्दों पर हैरानी.

    ...
    अरे वाह !
    मैंने भी ठान लिया है नहीं उलझना है शब्दों के चक्रव्यह में मुझे भाव का संसार रचना है. रोने के लिए रोना नहीं लिखना ना हंसने के लिए हँसना. न क्रांति के लिए क्रांति ना प्रेम के लिए प्रेम....

    पर मैं फिर आपको फालो कैसे करूँगा :( :(
    जो भी हो मुझे जीना है आप वाली बिना भाषा कि दुनिया में !!

    ReplyDelete
  10. सुंदर अभिव्‍यक्ति,
    बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  11. anjuri bhare shabdon se sundar abhivakti,

    ReplyDelete
  12. चलिए...इन चालाक शब्दों से पीछा छुडा ही लेते हैं

    ReplyDelete
  13. कुछ ख्याल खामाखवाह ही दिमाग का एक हिस्सा बेदर्दी से काबिज कर लेते हैं.

    ReplyDelete
  14. "शब्द चालाक हो गए हैं, उन्होंने अपने कई अर्थ गढ़ लिए हैं. उन कई अर्थों में बचाव के पेच भी हैं....."

    sahi kaha....harek shabd anekaarthi ho gaya hai...aap bhale hi ek arth mein bolen..sunne vala uska kya matlab nikaalega..ye uski dayadrishti par nirbhar karta hai....!!
    aur bhaavnaaon ke liye bhaashaa koi maayne nahin rakhti...jab bhaav umadte hain to shabd kamzoor pad jaate hain....

    ReplyDelete
  15. सुन्दर गहन भाव अभिव्यक्ति.....

    ReplyDelete