इन दिनों फुरसत में हूं. फुरसत जो हमेशा फुर्र से उड़ जाती थी. कभी इस डाल, कभी उस डाल. उसका पीछा करना अच्छा लगता था. बीमारी के बहाने अब वो मेरे पीछे लगी रहती है. यह भी अच्छा लग रहा है. सावन ऐसा तो कभी बीता ही नहीं कि हम सोते रहें और ये बीतता रहा. दोस्त कहते हैं कि मैं मौसमों की माशूका हूं. $जरूर वे दरवाजे पर अब भी मेरा इंतजार करते होंगे. मैं तो सोई रहती हूं. दवाइयां खाती हूं और सो जाती हूं. कितना जुल्म करती हूं ना? जागती हूं तो बादल या तो बरस के जा चुके होते हैं या ना बरसने का मूड बनाकर रूठे न$जर आते हैं. हां पत्तों पर गिरी बूंदों को छूकर सावन महसूस करती हूं. सोचती हूं वो भी क्या सावन था जब बेधड़क दरवाजे को धकेलते हुए कमरे में जीवन में स्मृतियों में दाखिल हो जाया करता था. अब ये मौसम इतने सहमे से क्यों रहते हैं. इन्हें किसका डर है.
क्यों बूंदें मुझे नहीं भिगोतीं, क्यों मैं उन्हें बालकनी से देखती भर रहती हूं. बादलों पे पांव रखकर चलने का चाव रहा हमेशा से, बूंद बनकर बरसने की तमन्नाएं रहीं...फिर ये नींद न जाने कहां से आ गई. डॉक्टरों से मिली उधार की नींद. कुछ न करने की ताकीद, कुछ न सोचने की ताकीद. आदत है बात मान लेने की सो ये भी मान ली और देखो कैसे उदास सा बादल का टुकड़ा बालकनी की रेलिंग को पकड़कर बैठा है.
मैं उससे कहती हूं मुझे डर लगने लगा है इन दिनों. चलने से डर कि गिर जाऊंगी, जीने से डर कि मर जाऊंगी...बूंदों को हाथ लगाती हूं और डरकर हटा लेती हूं कहीं बह न जाऊं इनके साथ. बह ही तो जाना चाहती थी हमेशा से. बादल का वो टुकड़ा मेरी बातें सुनता है और चला जाता है.
मां, आज कौन सा दिन है? दिनों का हिसाब किताब बिगड़ गया है. मुंडेर पर दूर बैठा कौव्वा दिखता है, किसका घर है वो...मां से पूछती हूं. पूरा सावन मायके में बीत रहा है फिर भी गुनगुनाती हूं 'अम्मा मेरे बाबुल को भेजो री..' .पापा आकर बगल में खड़े हो जाते हैं. सब हंस देते हैं जाने क्यों मेरी ही आंखें छलक पड़ती हैंं. मैं सावन को दोनों हाथों से पकड़ लेना चाहती हूं. इसकी बूंदों में किसी के होने का इंतजार नहीं. किसी के आने की तमन्ना नहीं, बस सूखे मन को भिगो लेने की ख्वाहिश है...मेरा डर बढ़ रहा है इन दिनों. मां के सीने से चिपक जाती हूं...तभी बूंदों की बौछार हम दोनों को भिगो देती है...मौसम मुस्कुरा रहा है. मत घबराओ प्रिये, जब तुम सोओगी मैं तुम्हारे सिरहाने बैठकर तुम्हारा इंतजार करूंगा...मैं निश्चिंत होकर आंखें मूंद लेती हूं...बाहर बूंदों का साज बज रहा है भीतर मेघ मल्हार...
भावपूर्ण अभिव्यक्ति....वो जो बादल का टुकड़ा रेलिंग पकडे बैठा हुआ हुआ....बहुत प्यारा लग रहा है...ईश्वर करे बेधड़क मौसमों का आवागमन जल्द शुरू हो जाए...आपके आँगन...एक बार फिर
ReplyDeleteबूँदों का साज और गंध, इसमें ही मन रमा है आजकल।
ReplyDeleteये पढ़ने के बाद मेरा ख़याल है कि तुम्हें तुरंत जबलपुर की ट्रेन पकड़ना चाहिए ..नहीं ?
ReplyDeleteमेरी छुट्टियों की समस्या नहीं होती तो सावन को चुन्नी में बाँध के ले आती तुम्हारे पास...और ख़ूब भिगोती !
मत घबराओ ..मौसम अब भी तुम्हारा इंतज़ार करते हैं ..
इधर देखो ..मैं बारिश हूँ..और तुम्हारे साथ हूँ ..!
मुस्कुराती रहो ताकि बारिश आती रहे !
और इस टाइप का ज्यादा मत लिखो यार ..बारिश बढ़ गयी तो बाढ़ का खतरा हो सकता है ..!
किताबें पढ़ो ! जल्दी ही तुम्हारे लिए दूसरी किताबें आ रही हैं..! :-)
bahut hi khaas apne se lagte ehsaas
ReplyDeleteइस दौर से बाहर निकलिए प्रतिभा जी । मुझे लगता है हम लोगों की संवेदनशीलता कई बार हमारे लिए ही घातक होती है । लेकिन क्या करें इसके खतरे को देखते हुए भी हम संवेदनहीन नहीं हो सकते । बाहर निकाल फेकिए अपने अन्दर के गुबार को । कई बार हमारे साथ ऐसी घटनाएं घटती हैं कि जिन्हें हम नजरअन्दाज नहीं कर सकते । लेकिल इस दुनिया की चाल को बेचाल करने के लिए हमें बोल्ड बनना ही होगा । बाहर निकलिए बारिश आपका इन्तजार कर रही है ।
ReplyDeleteमैं इसे आपकी बेहतरीन पोस्ट करार दे रहा हूं। ललित है यहां सबकुछ। रहा नहीं गया तो फेसबुक के अपने आंगन में आपके मेघ को विचरने को छोड़ आया। यदि साहित्य लेखन में कोई श्रेणी बनाने की व्यवस्था होती तो मैं इसे ललित रिपोतार्ज की श्रेणी में रख देता। अंत में बस यही कहूंगा कि आप निश्चिंत होकर आंखें मूंद लीजिए..बाहर बूंदों का साज बज रहा है भीतर मेघ मल्हार...बस महसूस करिए..यह मौसम का आपका है।
ReplyDeleteमत घबराओ प्रिये, जब तुम सोओगी मैं तुम्हारे सिरहाने बैठकर तुम्हारा इंतजार करूंगा...मैं निश्चिंत होकर आंखें मूंद लेती हूं...बाहर बूंदों का साज बज रहा है भीतर मेघ मल्हार...
ReplyDeletebahut acha laga sir
...मौसम मुस्कुरा रहा है. मत घबराओ प्रिये, जब तुम सोओगी मैं तुम्हारे सिरहाने बैठकर तुम्हारा इंतजार करूंगा...मैं निश्चिंत होकर आंखें मूंद लेती हूं...
ReplyDeletemashu
एक अलग अनुभूति का अह्सास्……………मगर जो रोहित और बाबुषा ने कहा उस पर भी गौर करियेगा।
ReplyDeletebhavpooran abhivyakti....
ReplyDeleteदेखो तो कितना सुंदर लिखा है तुम्हारी बिगड़ी तबियत ने... जल्दी अच्छी हो जाओ हम सबका इंतज़ार भी खड़ा है तुम्हारे सिरहाने...
ReplyDeletekis khubsurti se dard ko nikhara hai aapne.ye dard hote hue bhi dard nahi lagta,ek chhtpatahat hote hue kitne shant hai ye.veerangi ke lamho me ek alag bhuchal hai ye.ye aapki kalam ki takat hi hai jo bimari me bhi dhardar hai.kash un badlo ko aise ehsas ki kadr ho aae wo ruk jaen reling par aapko chhune ki zahmat kare.aap wakai pratibha hai.......salam pratibha ki pratibha ko
ReplyDeletekya meetha meetha dard hai ye badlo ko bhi sharminda kar raha hai wo bhi tadap rahe hai apko bhigone k liye.
ReplyDelete