मेरी साँसों पर मेघ उतरने लगे हैं,
आकाश पलकों पर झुक आया है,
क्षितिज मेरी भुजाओं में टकराता है,
आज रात वर्षा होगी।
कहाँ हो तुम?
मैंने शीशे का एक बहुत बड़ा एक्वेरियम
बादलों के ऊपर आकाश में बनाया है,
जिसमें रंग-बिरंगी असंख्य मछलियाँ डाल दी हैं,
सारा सागर भर दिया है।
आज रात वह एक्वेरियम टूटेगा-
बौछारे की एक-एक बूँद के साथ
रंगीन मछलियाँ गिरेंगी।
कहाँ हो तुम?
मैं तुम्हें बूँदों पर उड़ती
धारों पर चढ़ती-उतरती
झकोरों में दौड़ती, हाँफती,
उन असंख्य रंगीन मछलियों को
दिखाना चाहता हूँ
जिन्हें मैंने अपने रोम-रोम की पुलक
से आकार दिया है।
बहुत ही सुन्दर।
ReplyDeleteलाजवाब !!!!
ReplyDeleteप्यारी कविता... पढ़वाने के लिए शुक्रिया!
ReplyDeleteप्यारी कविता... पढ़वाने के लिए शुक्रिया!
ReplyDeletebahut hi khoob..
ReplyDeletePlease visit my blog..
Lyrics Mantra
Ghost Matter