वो दिल ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे
मैं तुझको भूल के ज़िंदा रहूँ ख़ुदा न करे
मैं तुझको भूल के ज़िंदा रहूँ ख़ुदा न करे
रहेगा साथ तेरा प्यार ज़िन्दगी बनकर
ये और बात मेरी ज़िन्दगी वफ़ा न करे
ये ठीक है नहीं मरता कोई जुदाई में
ख़ुदा किसी से किसी को मगर जुदा न करे
सुना है उसको मोहब्बत दुआयें देती है
जो दिल पे चोट तो खाये मगर गिला न करे
ज़माना देख चुका है परख चुका है उसे
"क़तील" जान से जाये पर इल्तजा न करे.
- क़तील शिफ़ाई
वाह !
ReplyDeletethanks ma'm katil saab ki najb ke liye,,,,,,,
ReplyDeleteवाह!!!वाह!!! क्या कहने, बेहद उम्दा
ReplyDeletebahut khoobshorat
ReplyDeleteक़तील शिफ़ाई की सुन्दर नज़्म पढ़वाने के लिए धन्यवाद!
ReplyDeleteबहुत खूब।
ReplyDelete