तू मुझे इतने प्यार से मत देख
तेरी पलकों के नर्म साये में
धूप भी चांदनी सी लगती है
और मुझे कितनी दूर जाना है
रेत है गर्म, पाँव के छाले
तेरी पलकों के नर्म साये में
धूप भी चांदनी सी लगती है
और मुझे कितनी दूर जाना है
रेत है गर्म, पाँव के छाले
यूँ दमकते हैं जैसे अंगारे
प्यार की ये नज़र रहे, न रहे
कौन दश्त-ए-वफ़ा में जाता है
तेरे दिल को ख़बर रहे न रहे
तू मुझे इतने प्यार से मत देख
- अली सरदार जाफ़री
अच्छी प्रस्तुति , आभार ।
ReplyDeleteबहुत ही खूबसूरत पंक्तियाँ........
ReplyDeletenice post......
ReplyDelete
ReplyDeleteज़ाफ़री साहब की इस नज्म को हम तक पहुँचाने का शुक्रिया।
…………..
अद्भुत रहस्य: स्टोनहेंज।
चेल्सी की शादी में गिरिजेश भाई के न पहुँच पाने का दु:ख..।
मन को जच गई।
ReplyDelete