आज की सुबह जो नायब तोहफा लेकर आयी उसे हम युगों युगों तक याद करेंगे। ऑस्कर में हमने धूम मचा दी है। हमने यानी रहमान, गुलज़ार, कुट्टी, पिंकी....यूँ तो हर कोई खुशी से भरा है। खुशी छलक रही है। चैनल्स पर, अख़बारों में, चर्चाओं में, ब्लोग्स पर....एक बात मेरे साथ अलग है वो ये की सुबह से मेरे पास इतने फ़ोन आ रहे हैं की पूछिए मत। हर कोई कह रहा है आपके गुलज़ार साहब को अवार्ड मिला है, बधाई... यह सम्मान मेरे बहुत बड़ा है। गुलज़ार मेरे ही नही सबके फेवरेट है यह मैं जानती हूँ फ़िर भी अच्छा लग रहा है...पिछले दिनों उनसे हुई मुलाकात में उन्होंने रहमान पर बहुत भरोसा जताया था। उनका भरोसा, आज सबकी खुशी है।
सभी ऑस्कर विनेर्स को दिल से बधाई....
HAM BHI SHAMIL HAI IS KHUSHI MEIN..
ReplyDeleteस्लमडॉग जैसी हॉलीवुड की फिल्मों में काम करके ही भारतीय क्यों आस्कर पाते हैं? I, however, join you in congratulating our talents for their success.
ReplyDelete