मैं सोचता
रहाऔर दूर चला आया
मैं दूर चला आया
और सोचता रहा
तुम सोचती रहीं
और दूर चली गईं
तुम दूर चली गईं
और सोचती रहीं
इस तरह हमने तय की दूरियां।
- मंगलेश डबराल
रहाऔर दूर चला आया
मैं दूर चला आया
और सोचता रहा
तुम सोचती रहीं
और दूर चली गईं
तुम दूर चली गईं
और सोचती रहीं
इस तरह हमने तय की दूरियां।
- मंगलेश डबराल
डबराल जी ने अपनी रचना में " बढ़ते अन्तराल" को बहुत अच्छे तरीके से व्यक्त किया है प्रतिभा जी
ReplyDelete- विजय
mai samjhata raha
ReplyDeletewo samjhati rahi
is samjhane samjhane me
hame samajh bhi a gaya...
IS TARAH KAVITA SAMJH ME AAYI.